Infinix लांच कर रहा है 5000mAh बैटरी और 108MP कैमरा के साथ अपना Infinix Zero 40 5G मोबाइल, जाने क्या रहेगा कीमत

इस समय इंफिनिक्स मोबाइल सभी लोगों को बहुत पसंद आ रहा है और आए दिनों में इंफिनिक्स अपना नया-नया मॉडल भारत में लॉन्च भी कर रहा है। ऐसे में इंफिनिक्स मोबाइल कंपनी भारतीय बाजार में एक नया मोबाइल Infinix Zero 40 लॉन्च करने जा रहा है। जिसमें आपको ढेर सारी फीचर्स और कम कीमत पर मिलने वाली है। चलिए जानते हैं इस मोबाइल के स्पेसिफिकेशनऔर कीमत के बारे में।

Infinix zero 40 5G  features overview 

Phone nameInfinix zero 40 5G
Display typeSuper Amoled 
Display refresh rate144 hz
Battery5500 Mah
Camera108 MP
Android versionAndroid 14
Ram and internal storage12 gb – 256 gb
Processor  Snapdragon 7 gen 3 
Fast Charger45 watt
Price23999 rs. 

Infinix Zero 40 5G Display

दोस्तों इंफिनिक्स के इस मोबाइल के डिस्प्ले की बात करें तो आपको इस मोबाइल फोन में 6.78 इंच का LTPS Amoled डिस्प्ले मिलेगा। इसी के साथ आपको इंफिनिक्स के इस मोबाइल फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट भी मिल जाएगा।

Infinix Zero 40 5G Battery

इंफिनिक्स के इस मोबाइल फोन में आपको 5000mAh का बैटरी मिल जाएगा। उसी के साथ आपको इस मोबाइल को चार्ज करने के लिए 45 वाट का चार्ज भी मिलेगा। इस मोबाइल को चार्ज करने के बाद आप पूरा दिन तक चला सकते हैं।

Infinix Zero 40 5G Storage

infinix ने अपने इस फ़ोन का 2 वेरिएंट लांच किया है, इस मोबाइल फोन में आपको 8 gb रैम के साथ 256 जीबी और 12 gb ram के साथ 512gb का इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा। यानी आप जो भी वेरिएंट चाहते हैं उसे वेरिएंट को खरीद सकते हैं।

Infinix Zero 40 5G Camera

दोस्तों यदि इस मोबाइल की बैक कैमरे की बात करें तो आपको 108 एमपी के साथ ISOCELL HM6 का सेंसर भी दिया गया है। किसी के साथ 50 एमपी का अल्ट्रा व्हाइट और दो एमपी का डेट कैमरा भी मिल जाएगा। दोस्तों यदि इस मोबाइल के सेल्फी कैमरे की बात करें तो आपको इसमें 50 एमपी का कैमरा मिल जाएगा। 

Infinix Zero 40 5G Price

अगर इंफिनिक्स के इस नए मोबाइल की कीमत की बात करें ₹23999 से लेकर ₹33500 के बीच में हो सकती है। इस मोबाइल में आपको तीन कलर वेरिएंट मिल जाएंगे। जोकि मिस्टी एक्वा, रॉक ब्लैक और ब्लॉसम ग्लो कलर मिल जाएगा।

आप सभी लोगों को बता दें कि अभी तक इंफिनिक्स का यह मोबाइल लॉन्च नहीं किया गया है। जो भी जानकारी इस मोबाइल के बारे में आपने पढ़ी हुई है यह जानकारी हमने इंटरनेट की माध्यम से एक वेबसाइट से जानकारी प्राप्त करके इस आर्टिकल में दी हुई है। यह मोबाइल जब लॉन्च होगा तब आप इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इसकी स्पेसिफिकेशन और इसकी प्राइस के बारे में एक जरूर पढ़ ले। अन्यथा हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं है।

Leave a Comment